हिमाचल में शादी के नाम पर ठगी, पैसे और गहने लेकर दुल्हन गायब; FIR दर्ज

Fraud in the name of marriage in Himachal sahi village bride money and jewellery FIR registered

हमीरपुर जिले के थाना भोरंज के अंतर्गत गरसाहड़ पंचायत के साही गांव के एक युवक से शादी के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बाबत भोरंज थाने में जितेश शर्मा नामक युवक ने ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

युवती के पास नहीं थे डॉक्यूमेंट
शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने बलदेव शर्मा सपुत्र नानक नंद खरसल गांव तहसील सरकाघाट, जिला मंडी को शादी करवाने की एवज में एक लाख 50 हजार रुपये दिए थे। 13 दिसंबर 2024 को शादी करवाने वाला व्यक्ति बलदेव शर्मा, बबीता पुत्री तेग बहादुर नामक युवती के साथ भोरंज कोर्ट में शादी के लिए लाए। परंतु युवती का जन्म का कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने कारण वकील के द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से शादी करवा दी गई।

मंदिर में हुई शादी
ठगों ने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को विश्वास दिलाया गया कि युवती के जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज जल्दी ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिन पर विश्वास करके शिकायतकर्ता ने परिजनों के समक्ष पूरे विधि विधान से अपने मूल गांव के मंदिर में शादी की।

दुल्हन ने बनाया ये बहाना
शादी के बाद ठगी की नीयत से दुल्हन घर से आभूषण लेकर यह कहकर यमुनानगर जाने की जिद्द की कि उसकी मां बहुत बीमार है। उसके बाद 18 दिसंबर को शिकायतकर्ता जब युवती के साथ यमुनानगर जगाधरी हरियाणा स्थित अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर उपस्थित महिला व अन्य एक लड़की जो शादी वाले दिन उसके साथ थी, ने बताया कि मां आईसीयू में हैं और मिलने नहीं दिया जाएगा।

दुल्हन ने शिकायतकर्ता पति को आश्वासन दिया है कि वह दो दिन के बाद वापस आ जाएगी और उन्हें वापस घर भेज दिया। उसके बाद लड़की ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। शादी करवाने वाले बलदेव शर्मा ने भी मामले से कन्नी काटना शुरू कर दिया और शिकायतकर्ता के गहनों, पैसों को वापस करने से मना कर दिया। जितेश शर्मा ने थाना में शिकायत करवाई है।

शादी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस टीम मामले से संबधित हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं और शीघ्र ही इन ठगों को पकड़ लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *