होटलों में खाने-ठहरने पर 20 फीसदी छूट, कमरे की बुकिंग पर कैंडल लाइट डिनर; आकर्षक पैकेज जारी

HP Tourism:20 percent discount on food and accommodation, candle light dinner on room booking

 वेलेंटाइन डे पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाला है। कपल्स को आकर्षित करने के लिए प्रदेश पर्यटन विकास निगम और प्रदेश के निजी पर्यटन कारोबारियों ने आकर्षक पैकेज जारी किए हैं। हर साल भारी संख्या में सैलानी वेलेंटाइन डे मनाने हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं। इस साल वेलेंटाइन डे के साथ कुल्लू-मनाली, शिमला के नारकंडा और किन्नौर में बर्फ भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों, रेस्टोरेंट और कैफे में वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को कपल्स के लिए खाने-पीने पर 20 फीसदी छूट का एलान किया है। इतना ही नहीं होटलों में ठहरने वालों को 10 फीसदी अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

प्रदेश के निजी पर्यटन कारोबारियों ने भी सैलानियों के लिए विशेष ऑफर जारी किया है। कमरों की बुकिंग पर 30 फीसदी छूट के साथ होटल संचालक कपल्स को फ्री साइटसीन और कैंडल लाइट डिनर का ऑफर दे रहे हैं। ट्रेवल एजेंट्स वेलेंटाइन पैकेज की बुकिंग पर रूम फ्लावर डेकोरेशन का ऑफर दे रहे हैं। इसके अलावा फ्री साइट सीन और फ्री पिक एंड ड्रॉप भी दिया जा रहा है। वेलेंटाइन डे के लिए शिमला, कुफरी, नारकंडा, कुल्लू-मनाली, कसौली, चायल में सबसे अधिक डिमांड है। बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी अटल टनल रोहतांग, नारकंडा और किन्नौर के सांगला का भी रुख करेंगे।

खाने-पीने पर 20 फीसदी, ठहने पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट
पर्यटन निगम की सभी इकाईयों में वेलेंटाइन डे पर कपल्स को खाने-पीने पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। ठहरने पर 10 फीसदी अतिरिक्त छूट मिलेगी। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल ऑफर जारी किया गया है।
– डाॅ. राजीव कुमार, प्रबंध निदेशक एचपीटीडीसी

कमरों की बुकिंग पर कैंडल लाइन डिनर
वेलेंटाइन डे पर सैलानियों का आकर्षित करने के लिए निजी होटल संचालक कमरों की बुकिंग पर 30 से 40 फीसदी छूट के साथ कैंडल लाइट डिनर ऑफर कर रहे हैं। बर्फबारी भी सैलानियों को आकर्षित कर रही है।
– गजेंद्र सिंह ठाकुर, अध्यक्ष, ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन

पैकेज बुकिंग पर फ्लावर रूम डेकोरेशन फ्री
वेलेंटाइन पैकेज बुकिंग पर फ्लावर रूम डेकोरेशन फ्री दिया जा रहा है। पैकेज बुकिंग पर फ्री साइट सीन के साथ फ्री पिक एंड ड्रॉप का भी ऑफर दिया जा रहा है। वेलेंटाइन पर बड़ी संख्या में पर्यटकों के हिमाचल पहुंचने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *