प्रदेश में 90 पंचायत भवनों का होगा निर्माण, विभाग ने जारी की राशि

90 Panchayat buildings will be constructed in the state, the department has released the amount

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज विभाग ने 90 पंचायत भवनों को बनाने के लिए राशि जारी कर दी है। राशि के जारी होने के बाद से ग्राम पंचायत के भवनों का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। एक ग्राम पंचायत के लिए करीब 1.14 करोड़ रुपये की आ रही है। विभाग की ओर से निर्माण कार्यों को लेकर करोड़ों रुपये के हिसाब से पैसा जारी किया है। इसी के साथ भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदारों को कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए कहा है। खास बात ये है कि अब प्रदेश में बनने वाले सभी पंचायत भवन एक पैटर्न पर बनेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से ही डिजाइन और ड्राइंग दी गई है। ड्राइंग के बाहर कोई कुछ नहीं बना सकेगा।

वाले खिड़की व दरवाजे यूपीवीसी के होंगे। वहीं, जिला सोलन के विकास खंड धर्मपुर की जाबली पंचायत में भी इसी पैटर्न पर भवन तैयार हो रहा है। भवन ग्राम पंचायत कम्यूनिटी सेंटर का नाम दिया है। हालांकि इस पंचायत भवन के साथ अन्य कार्यालय भी खोले जाएंगे। अभी यहां पर निर्माण कार्य के लिए करीब 47 लाख रुपये की राशि से चला हुआ, जबकि अन्य बजट का प्रावधान भी जल्द होगा। पंचायत की ओर से नये भवन का अप्रैल में लोकार्पण करवाने की तैयारी में है।

ठेकेदार को जल्द काम पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। जल्द जाबली पंचायत को अपना भवन मिल जाएगा। भवन निर्माण को दिए पैटर्न के मुताबिक डिजाइन करवाया जा रहा है। प्रदेश में करीब 90 पंचायत भवन इसी प्रकार से तैयार किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *