डेरा बाबा रुद्रानंद के उत्तराधिकारी और डिप्टी सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, चार थानों में केस दर्ज

Objectionable comment on Dera Baba Rudranand's successor and Deputy CM, case registered in four police station

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल डेरा बाबा रुद्रानंद के उत्तराधिकारी हेमानंद महाराज और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ एक वीडियो फेसबुक पर डाला गया है। वीडियो डालने और फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने के आरोप में रवि रोनखर के खिलाफ कुछ लोगों ने जिले के चार थानों में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर केस दर्ज करवाया है।

शिकायतकर्ताओं में हरोली थाने में पंजावर निवासी दीपक मनकोटिया, चिंतपूर्णी थाने में तिलक राज शर्मा, ऊना सदर थाने में राजीव कुमार निवासी टक्का और पुलिस थाना अंब में अमलैहड़ के संदीप शर्मा ने शिकायत में आरोप लगाया है कि रवि ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि मुकेश अग्निहोत्री की देवभूमि के मठ-मंदिरों में घुसपैठ हो रही है। चालाकी से वह देवभूमि में जिहादी ईको सिस्टम मजबूत कर रहे हैं। ऊना के डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में भी उन्होंने सेंधमारी की। इससे धार्मिक स्थल में श्रद्धा रखने वालों में रोष है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि यह मामला लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। पुलिस के पास चार शिकायतें आई हैं। पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *