शाह गिरोह का खुलासा, टैक्सी चालक व करते थे चिट्टे की तस्करी, एक कांस्टेबल भी शामिल

Spread the love

अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह ने जिला शिमला में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क इस कदर फैला रखा था कि उसने समाज के हर वर्ग में पैठ बना ली थी। हैरानी की बात है कि इसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस ने जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दावा किया है कि पुलिस कर्मी भी नशा तस्करी में संलिप्त था। इसके अलावा कारोबारी, छात्र, टैक्सी ऑपरेटर और सरकारी कर्मचारी भी शाह के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं। इसमें से कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि कइयों को पकड़ने के लिए तथ्य जुटाए जा रहे हैं।

युवा नशा तस्करी के इस काले कारोबार से जुड़े थे: पुलिस
पुलिस के मुताबिक लाखों कमाने के लालच में युवा नशा तस्करी के इस काले कारोबार से जुड़े थे। बैंक खातों की जांच में इनके सरगना के साथ लाखों के लेनदेन की बात सामने आई है। इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार पांच लोगों को पुलिस ने बुधवार को अदालत के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अय इन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं
पुलिस का दावा है कि जल्द मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इसके अलावा पुलिस उन बैंक खातों की भी पहचान कर रही है, जिसके जरिये शाह नशे की खरीद फरोख्त करता था। संदीप शिमला समेत उत्तर भारत के पांच राज्यों में नशा तस्करी का अवैध कारोबार करता था। इससे पुलिस को आशंका है कि उसके कई बेनामी बैंक खाते हो सकते हैं, जिसमें करोड़ों का लेनदेन होता था। पुलिस अभी तक शाह गिरोह से जुड़े करीब 51 बैंक खातों की पहचान कर चुकी है, जिसमें पांच करोड़ रुपये तक के लेनदेन की बात सामने आई है। संदीप शाह एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था लेकिन पैसे के लालच में चिट्टा तस्करी के धंधे में उतर गया और हजारों युवाओं को इसकी लत लगा दी।

बार-बार तस्करी में पकड़े जाने वालों की सूची तैयार
शिमला पुलिस बार-बार नशा तस्करी में पकड़े जाने वाले लोगों की सूची तैयार कर रही है। अभी तक इसमें करीब 70 लोगों की पहचान हो चुकी है जोकि आए दिन चिट्टे के साथ पकड़े जा रहे हैं। इसमें नशा तस्करों के साथ ही नशे के आदी युवा भी शामिल हैं। पुलिस अब ऐसे लोगों की सूची तैयार कर संबंधित न्यायालयों में इन लोगों को पिछले मामलों में मिली जमानत को रद्द करवाने की मांग करेगी। इस संबंध में एसपी शिमला ने सभी एसडीपीओ को निर्देश जारी किए हैं।

संदीप शाह नशा तस्कर गिरोह में पुलिस कर्मचारी से लेकर हर वर्ग के लोग शामिल हैं। पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है। अभी तक 35 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामले में आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *