आईटीआई में बंद होने वाले ट्रेड के प्रशिक्षक करेंगे नए कोर्स, तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रस्ताव तैयार

Himachal Trainers of trades that are being discontinued in ITI will start new courses

हिमाचल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में बंद होने वाले ट्रेड के प्रशिक्षकों को नए कोर्स सिखाए जाएंगे। नए सत्र से प्रशिक्षुओं की कम संख्या वाले ट्रेड आईटीआई में बंद किए जाने हैं। ऐसे में पुराने ट्रेड सिखाने के लिए नियुक्त किए गए प्रशिक्षकों से पूछा गया है कि वे कौन से नए ट्रेड पढ़ा सकते हैं। इन प्रशिक्षकों को नए कोर्स की शिक्षा देने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। सरकार से मंजूरी मिलने पर प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

हिमाचल में 152 आईटीआई हैं, इनमें ऐसे कई ट्रेड भी चल रहे हैं। जिनमें विद्यार्थियों की संख्या नाममात्र हैं। नब्बे के दशक की आवश्यकता वाले इन ट्रेड में अब प्रशिक्षु रूचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में तकनीकी शिक्षा विभाग ने ट्रेड बंद करने का फैसला लिया है। इन ट्रेड की शिक्षा देने वाले प्रशिक्षकों को अब बाजार की मांग के अनुसार वाले कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कुछ कंपनियों का भी चयन किया है।

उधर, तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालयों से सटे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कई ट्रेड के आवश्यकता से अधिक प्रशिक्षक भी नियुक्त हैं। प्रशिक्षकों और गैर शिक्षकों के युक्तिकरण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। शहरों से सटे संस्थानों में प्रशिक्षुओं की संख्या के अनुपात की तुलना में कहीं अधिक शिक्षक तैनात हैं। इन प्रशिक्षकों को अब अन्य संस्थानों में शिफ्ट किया जाएगा। दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित संस्थानों में प्रशिक्षुओं की संख्या अधिक होने के बावजूद प्रशिक्षकों की कमी है। ऐसे में अब प्रशिक्षकों का युक्तिकरण किया जाएगा। प्रशिक्षुओं की संख्या के हिसाब से सभी संस्थानों में पर्याप्त प्रशिक्षक तैनात किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *