सतपाल सिंह रायजादा बोले- डीजीपी केंद्रीय जांच एजेंसी के इशारे पर गिराना चाह रहे सरकार

Satpal Raizada said DGP is trying to topple the government at the behest of the central investigation agency

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि डीजीपी की ओर से पुलिस कर्मचारियों के घरों में करवाई गई दबिश से कुछ भी नहीं निकला है। केंद्रीय जांच एजेंसी के इशारे पर छापे मारे गए। डीजीपी केंद्रीय जांच एजेंसी के इशारे पर हिमाचल सरकार को गिराना चाहते हैं। अगर उनके पास कर्मचारियों के खिलाफ इतने ही मजबूत इनपुट थे तो कार्रवाई में उनके हाथ खाली क्यों रह गए। बेहतर होता अगर डीजीपी अन्य जांच एजेंसियों के माध्यम से छापेमारी करने से पहले कोई पुख्ता जानकारी जुटाते। डीजीपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डीजीपी यह बात स्पष्ट करें कि आखिरकार केंद्रीय जांच एजेंसी के इशारे पर जो कार्रवाई की है, उसके पीछे काम करने का क्या आधार रहा है। क्या केंद्रीय जांच एजेंसियों के पास इतने गलत इनपुट थे, जिस पर कार्रवाई करने के बाद कुछ भी हाथ में नहीं लगा है। उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतपाल सत्ती पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके व्यक्तिगत व्यवसाय में झांकने से पहले अपने गिरेबान में झांके। सत्ती ने अपने कार्यकाल में और वर्तमान में उनके ही भाजपा के नेता का एक उद्यमी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने का जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे सब कुछ जगजाहिर होकर रह गया है। सत्ती भाई भतीजावाद के चक्कर में ही पिसकर रह गए हैं। सत्ती जब चाहे उनके होटल में आकर किसी भी तरह की सीसीटीवी की फुटेज ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *