तेज दौड़कर सावन ने 5,000 मीटर रेस में जीता गोल्ड, 10 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा

38th National Games 2025 Saavan Barwal won gold in 5000 meter race by running fast

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में बुधवार को मंडी के जोगिंद्रनगर निवासी सावन बरवाल ने 5,000 मीटर की दौड़ 13 मिनट 45 सेकंड में पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने गोल्ड जीतने के साथ ही 10 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा। 10 साल पहले राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र के धावक लक्ष्मण ने 5000 मीटर दौड़ 13 मिनट 58 सेकंड में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था। इस बार राष्ट्रीय खेलों में सावन का व्यक्तिगत तौर पर दूसरा और हिमाचल का चौथा गोल्ड मेडल है।

सावन बरवाल ने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर 10 हजार मीटर दौड़ को 27 मिनट 49 सेकेंड में पूरा कर उत्तराखंड के धावक अभिषेक पाल के एक साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था। कोच गोपाल ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सावन बरवाल लगातार रिकॉर्ड कायम करते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। भारतीय सेना में शामिल होकर सावन अब काॅमनवेल्थ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का डंका बजाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। सावन ने उपलब्धि पर अपने खेल प्रशिक्षकों का आभार जताया है। वह ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक हासिल कर विश्व भर में अपने देश का नाम रोशन करेंगे।

कुश्ती में बद्दी की खुशी ने जीता कांस्य
बद्दी की खुशी ठाकुर ने नेशनल गेम्स में कुश्ती में हिमाचल को कांस्य पद दिलाया है। खुशी का मुकाबला पंजाब की पहलवान से हुआ था। खुशी से उसे पटकनी देकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले खुशी ने झारखंड, एमपी के पहलवानों को भी पराजित क्वार्टर फाइनल तक अपनी जगह बनाई थी। खुशी अंडर-17 और 19 में चार कांस्य पदक जीत चुकी हैं। कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि खुशी ठाकुर आने वाले समय में इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पदक जीतकर कुल्लू पहुंचे खिलाड़ी
नेशनल गेम्स में हिमाचल की राफ्टिंग टीम ने तीन पदक जीते हैं। टीम ने मिक्स श्रेणी में सलालम में रजत, आरएक्स दौड़ में कांस्य और महिला वर्ग की रिवर दौड़ में भी कांस्य पदक जीता। कुल्लू कुल्लू पहुंचने पर खिलाड़ियों का हिमाचल प्रदेश क्याकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन ने स्वागत किया। एसोसिएशन के सचिव डॉ. पदम गुलरिया ने बताया कि नवीन कुमार, ज्योति राणा, पन्ने लाल, संगीता देवी, शिव चंद, नवीन कुमार, ठाकुर गोबिंद, अपूर्व चौधरी, अनामिका ठाकुर, सरिता ठाकुर, तानिया, ईशा देवी टीम में शामिल रहे।

बीच कबड्डी में हिमाचल को कांस्य पदक
राष्ट्रीय खेलों में बीच कबड्डी में हिमाचल की महिला टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। बुधवार को सेमीफाइनल में हिमाचल को हरियाणा ने हराया। हरियाणा के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में हिमाचल की टीम ने दमदार शुरुआत की, लेकिन अंत में हरियाणा की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। टीम में पुष्पा राणा, साक्षी, किरण, जसप्रीत, आकर्षिता और शगुन शामिल रहीं। हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव कृष्ण लाल ने कहा कि हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *