हिमाचल में 16 से फिर बदलेगा मौसम, 18 और 19 तो अधिकांश क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार

Himachal Weather will change again from 16th on 18th and 19th rain and snowfall in most areas

हिमाचल प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक फिर बढ़ गई है। बुधवार रात को पांवटा साहिब को छोड़कर प्रदेश में सभी जगह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री से कम रहा। मैदानी जिला ऊना में रात का पारा भरमौर और मनाली के बराबर दर्ज हुआ। वीरवार को राजधानी शिमला और धर्मशाला सहित कई क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। 15 फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 16 फरवरी से मौसम बदलने की संभावना है। 18 और 19 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।

बीते तीन दिनों तक हुई बर्फबारी के बाद वीरवार को कुल्लू और लाहौल घाटी में वीरवार को मौसम साफ रहा। करीब एक सप्ताह बाद अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा होकर बसों की आवाजाही शुरू हो गई है। लाहौल में बंद पड़ी 77 सड़कों में से 15 को बहाल कर दिया गया है। घाटी की 62 सड़कें अभी बंद हैं। वीरवार को पर्यटक भी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल, कोकसर पहुंचे और बर्फ का खूब में मस्ती की। राजधानी शिमला में सुबह और शाम के समय बादल छाए रहे। दोपहर को मौसम साफ रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 से 19 फरवरी तक लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले एक-दो स्थानों में बर्फबारी की संभावना जताई है। अन्य क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए गए हैं। ऊना में अधिकतम तापमान 24.4, बिलासपुर में 23.6, कांगड़ा में 21.7, मंडी में 21.6, सोलन में 21.5, चंबा में 20.5, नाहन में 20.0, धर्मशाला में 18.9, शिमला में 14.5, मनाली में 13.2, कल्पा में 10.4 और केलांग में 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

क्षेत्रन्यूनतम तापमान
ताबो-9.9
केलांग-7.6
कुकुमसेरी-5.1
कल्पा-3.2
भरमौर1.2
ऊना1.2
मनाली1.7
शिमला4.0
बिलासपुर4.0
सोलन4.4
कांगड़ा4.9
धर्मशाला5.2
मंडी5.9
नाहन7.2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *