55 किलो भार वर्ग में कमलाकर निकिता, 59 में रीमा भोई विजेता; धर्मशाला में चल रही प्रतियोगिता

Sports News Kamalakar Nikita in 55 kg weight category Reema Bhoi in 59 kg category winner Dharamshala

केंद्रीय विवि (सीयू) धर्मशाला की मेजबानी में चल रही अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को अलग-अलग भार वर्ग में मुकाबले हुए। 55 किलोग्राम भार वर्ग में कमलाकर निकिता ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि 59 किलोग्राम भार वर्ग में रीमा भोई ने सबसे अधिक वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में देश भर से करीब 78 विश्वविद्यालयों से 300 महिला खिलाड़ी दमखम दिखा रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय रेफरी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन भार वर्ग में मुकाबले खेले गए हैं। 55 किलोग्राम भार वर्ग में शिवाली यूनिवर्सिटी कोलापुर की कमलाकर निकिता ने 174 किलोग्राम भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि पंजाबी यूनिवर्सिटी की रमनदीप कौर ने 173 किलोग्राम भार उठाकर दूसरा और 167 किलोग्राम भार उठाने वाली देश भगत यूनिवर्सिटी की शिवानी रानी तीसरे स्थान पर रहीं। 59 किलोग्राम भार वर्ग में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की रीमा भोई ने 186 किलोग्राम भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया। 179 किलोग्राम भार उठाने वाली एमजी काशी यूनिवर्सिटी की शगुन राव दूसरे और 178 किलोग्राम भार उठाकर एडमास यूनिवर्सिटी की राजश्री विश्वास ने तृतीय रहीं। रविवार को 71, 76 और 81 भार वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *