चिट्टे के कारोबारियों की जानकारी देने पर युवा  नेता अब्दुल देंगे 21 हजार, पहचान रखी जाएगी गुप्त

Himachal Youth Congress leader Abdul will give 21 thousand for giving information about chitta traders

चिट्टे के खिलाफ हर जगह मुहिम तेज होने होने लगी है। पंचायतों के बाद इसमें नेता भी शामिल होने लगे हैं। प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक ने चिट्टे के कारोबारियों की जानकारी देने को 21 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा की है। खालिक ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति चिट्टा बेचने या इस्तेमाल करने वालों के बारे में जानकारी देता है तो उसे 21 हजार रुपये का इनाम देंगे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस गांव-गांव में फैल रहे चिट्टे के कारोबार को रोकने के लिए आगे आई है। लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा। बता दें कि बिलासपुर में नशे के खिलाफ पंचायत और नगर निकाय कड़े निर्णय ले रहे हैं। उपमंडल घुमारवीं की ग्राम पंचायत दकड़ी, औहर, गतवाड़ और बाड़ी मंझेड़वा ने चिट्टे का कारोबार और नशा करने वालों को सुविधाओं से वंचित करने की घोषणा की है। नगर परिषद घुमारवीं ने भी नशीले पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दोषी और उसके परिवार को सुविधाओं से वंचित करने का निर्णय लिया है। बाड़ी मंझेड़वा पंचायत ने नशे में संलिप्त पाए चार युवाओं के परिवारों को पंचायत सुविधाओं से वंचित भी कर दिया है। दकड़ी पंचायत में भी आठ परिवारों को चिन्हित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *