तीन साल बाद अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाएगा एचपीसीए, इन मैदानों में होंगे मुकाबले

HPCA will organize Under-19 women's cricket tournament, it was organized three years ago

हिमाचल प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर अब अंतर जिला अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट करवाया जाएगा। सूबे में करीब तीन साल पहले एचपीसीए की ओर अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया था। इसमें पहले सीजन में करीब आठ टीमों ने भाग लिया था। दूसरे संस्करण में सूबे के सभी 12 जिलों की टीमों ने भाग लिया था। पहली बार प्रदेश में हो रहे अंडर-19 गर्ल्स अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में सूबे की सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी।

इसके लिए एचपीसीए को जिला संघ ने अपनी सहमति भी दे दी है। अप्रैल और मई अंडर-19 प्रतियोगिता होगी। सभी टीमों के तीन पूल बनाए जाएंगे। मैच ऊना, बिलासपुर और अमतर क्रिकेट मैदान में होंगे। फाइनल मुकाबला धर्मशाला में करवाया जा सकता है। गर्ल्स अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए जल्द ही जिला संघों की ओर टीमों के लिए ट्रायल करवाया जाएगा। इसमें खिलाड़ी अपने जिले में होने वाले ट्रायल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के दम पर टीम में जगह पा सकेंगी।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि प्रदेश में महिला क्रिकेट को ओर अधिक बढ़ावा देने के लिए एचपीसीए की ओर गर्ल्स अंतर जिला अंडर-19 टूर्नामेंट करवाने का फैसला लिया गया है। अप्रैल और मई में प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता को शेड्यूल भी बनाया जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए एचपीसीए को सभी जिला संघों की सहमति मिल गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *