चिट्टा तस्करी में युवती समेत दो गिरफ्तार, ऐसे पकड़े गए दोनों; पुलिस कर रही नशा छोड़ने की अपील



 

Two including a woman arrested for drug smuggling Police appeals to quit drugs

अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह की जिले में दर्ज एनडीपीएस के तीन और मामलों में संलिप्तता सामने आई है। बैंक खातों के लेनदेन और डिजिटल तथ्यों के आधार पर पुलिस ने इसे उन मामलों में भी आरोपी बनाया है। वहीं सदर में दर्ज चिट्टा तस्करी के मामले में पुलिस ने एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती भवनीत कौर चड्ढा उर्फ सिमरन चक्कर और अक्षित नाम का युवक नारकंडा का रहने वाला है। दोनों की गिरोह के सरगना के साथ लेनदेन और अन्य तथ्यों के आधार पर संलिप्तता सामने आई है।

पुलिस अभी तक इस मामले में कुल 39 लोगों की गिरफ्तारी कर चुका है। मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है संदीप शाह जिले में फैले नशा तस्करी के नेटवर्क में बड़े पैमाने पर संलिप्तता सामने आ रही है। इसको लेकर अब पुलिस पुलिस थानों में दर्ज चिट्टा तस्करी के मामलों में इस गिरोह के कनेक्शन की जांच कर रही है। पुलिस की जांच में करीब 25 युवतियों की संदीप शाह के साथ लेनदेन और नशा तस्करी में संलिप्तता सामने आई है। इसमें से करीब चार महिलाओं की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि अन्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस इस मामले में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों, पुलिस कर्मचारियों, महिला वकील समेत कई वर्गों के लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें कई लोग नशे के लत का शिकार होकर इस अवैध कारोबार से जुड़े गए तो कइयों को लाखों कमाने का लालच ले डूबा। एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि संदीप शाह की तीन और मामलों में संलिप्तता सामने आई है। इसके अलावा मामले में एक युवती समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नशा करने वालों को स्पष्ट संदेश दिया है कि या तो वो नशा छोड़ दें, उसमें पुलिस उनकी मदद करेगी या फिर कानून की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *