हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, माैसम खुलते ही दिखा खूबसूरत नजारा

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शुक्रवार को माैसम खुलते ही बर्फ से लदी पहाड़ियां चांदी की तरह चमकीं। शिमला, कुल्लू, किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति, चंबा, मंडी, कांगड़ा व सिरमाैर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार रात से गुरुवार देररात तक बारिश-बर्फबारी दर्ज की गई। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है। बर्फबारी के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-40 डिग्री सेल्सियस कम रहा। उधर, राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सैकड़ों पर आवाजाही ठप है।

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

चंबा जिले में बर्फबारी के बाद जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में चांदी की सफेद परत बिछ गई है। भरमौर मुख्यालय में ही 3 इंच बर्फबारी हुई है।  वहीं पांगी मुख्यालय में एक फुट तक बर्फबारी के बाद 21 मार्गों पर रफ्तार थम चुकी है। साच घराट स्थित पावर हाउस को चलाने में वॉर्ड कर्मी जुट गए हैं।

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर खड़ामुख से आगे वाहनों की आवाजाही बंद है। मार्गों और हाईवे को यातायात को बहाल करने में भी विभागीय टीमें जुट गई हैं। खज्जियार में बर्फबारी और बारिश के बाद पटरी  से उतरी सेवाओं को सुचारू करने में  विभागीय टीम काम पर जुट गई है।

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होता है। ऐसे में अब लोनिवि प्राथमिकता के आधार पर गेट से खज्जियार तक मार्ग को बहाल करने में जुट गया है। 

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि गेट से खज्जियार मार्ग को खोलने के लिए मशीन और लेबर भेजी गई है। जल्द मार्ग बहाल करवा लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

बर्फबारी से थम गई कुल्लू-लाहौल की रफ्तार
जनजातीय क्षेत्र लाहौल के साथ जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में गुरुवार रात को जमकर बर्फबारी हुई है। लाहौल घाटी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। जिले में बिजली के 245 ट्रांसफार्मर और 165 संपर्क सड़कें बंद हैं। 

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

लाहौल में पहली बार इस सीजन की भारी बर्फबारी हुई है और लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल से लेकर केलांग व जिस्पा तक 60 सेंमी बर्फ रिकाॅर्ड की गई है। इसके चलते अटल टनल सभी तरह के वाहनों के लिए बंद है।

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

इसके अलावा रोहतांग दर्रा में 120 सेंटीमीटर, कोकसर75, जलोड़ी दर्रा व सोलंगनाला में 30 से 40 सेंटीमीटर तक बर्फ गिरने की सूचना है। उधर, एनएच ने जलोड़ी दर्रा को भी बहाल करने का काम शुरू कर दिया है।

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

जानें माैसम पूर्वानुमान
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21, 23 व 24 फरवरी को राज्य के सभी भागों में माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। 22 फरवरी को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। विभाग के अनुसार 24 फरवरी एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से राज्य में 25 से 27 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.4, सुंदरनगर 7.3, भुंतर 4.0, कल्पा -3.5, धर्मशाला 4.2, ऊना 5.9, नाहन 8.4, केलांग -5.8, पालमपुर 5.0, सोलन 5.0, कांगड़ा 6.6, मनाली 7.6, बिलासपुर 8.9, जुब्बड़हट्टी 6.0, कुकुमसेरी -7.2, बरठीं 6.7, सराहन 1.7 व ताबो में -11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों के दाैरान नगरोटा सूरियां में 56.0, गमरूर 44.2, चंबा 42.0, सलूणी 36.2, तीसा 35.7, सेऊबाग 29.2, कांगड़ा 28.8, डलहौजी 24.0 व घागस में 20.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज गई है। इसी तरह गोंदला में 42.0, केलांग 36.0, कुकुमसेरी 24.3, जोत 16.0, खदराला में 15.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। 

Himachal weather: The high altitude areas of Himachal covered in a blanket of snow, see beautiful Snowfall pic

केलांग-जिस्पा तक एनएच-3 पर दो फुट बर्फबारी
डीएसपी मुख्यालय केलांग के अनुसार अटल टनल नॉर्थ पोर्टल से केलांग-जिस्पा तक एनएच-3 पर दो फुट बर्फबारी दर्ज की गई है, जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। मौजूदा हालात यात्रा के लिए असुरक्षित हैं। अगली सूचना तक सड़क को सभी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *