संसार चंद म्यूजियम में चोरी के मामले में मैनेजर गिरफ्तार, सीसीटीवी से मामला सुलझाने में मिली मदद

Manager arrested in theft case at Sansar Chand Museum, CCTV helped in solving the case

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा किले से सटे महाराजा संसार चंद म्यूजियम में हुई चोरी की वारदात पुलिस ने सुलझा ली है। चोरी का आरोपी उस दिन ड्यूटी पर तैनात मैनेजर राजेश ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी राजेश को सबूतों से छेड़छाड़ करते देखा गया। साथ ही उसने म्यूजियम के भीतर रखे सामान को ऐसे रखा, ताकि पुलिस को पता न चल सके।

छानबीन में पाया गया है कि कुछ फुटेज डिलीट की गई हैं। म्यूजियम में एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ये सारी गतिविधियां शक के दायरे में आ गईं। छानबीन में पता चला कि वारदात को अंजाम देने के लिए एग्जॉस्ट फैन को बाहर निकालकर धोखा देने का प्रयास किया, ताकि यह लगे कि चोर एग्जाॅस्ट फैन वाले रास्ते से अंदर गए हों, लेकिन वहां से भीतर जाना मुश्किल है। पुलिस ने मैनेजर राजेश सहित तीन लोगों को शनिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद देर रात राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। गौर है कि 16 फरवरी को पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी के पुत्र ऐश्वर्य कटोच की देखरेख में चलाए जा रहे इस म्यूजियम में चोरी हुई थी। महाराजा संसार चंद से जुड़ी कई पौराणिक चीजें इस म्यूजियम से चुराई गई थीं। पुलिस का कहना है कि चोरी किया सामान जल्द बरामद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *