शादी का झांसा देकर युवती से किया था दु ष्कर्म, गर्भ गिराने के लिए धमकाने का भी आरोप

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नाम बदलकर एक युवती से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से दबोचने के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी पर युवती ने गर्भ गिराने के लिए डराने व धमकाने का भी आरोप लगाया है। युवती को गाड़ी से कुचलने का भी प्रयास किया गया है। युवती के बयान पर पुलिस ने मारपीट का भी मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार युवती ने ईशाक अली, दिलशान खान व राहुल खान पर बंदूक की नोक पर गर्भपात करवाने का दबाव डालने का भी आरोप लगाया है। जब युवती ने उनकी बात नहीं मानी तो उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया गया, जिससे युवती ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई है।

एसपी विनोद धीमान ने बताया कि युवती के बयान पर नालागढ़ थाने में अलग से मामला दर्ज किया है। पुलिस छानबीन कर रही है। बता दें युवती थाना बद्दी में एक युवती शिकायत दर्ज करवाई थी कि नालागढ़ के इशाक अली ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान ने मामले की जांच करने के लिए एक विशेष अन्वेषण इकाई का गठन किया। इसमें साइबर सेल व सीसीटीवी इकाई के सदस्य भी शामिल थे। शनिवार को विशेष अन्वेषण इकाई ने कार्रवाई करते हुए इशाक अली उर्फ ईशु को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *