हिमाचल के प्री प्राइमरी स्कूलों में 6,297 आया होंगी भर्ती, नर्सरी और KG के बच्चों की करेंगी देखभाल

6297 aayas will be recruited in pre-primary schools of Himachal take care of nursery and KG children

हिमाचल के प्री प्राइमरी स्कूलों में 6,297 आया भर्ती होंगी। इनको नर्सरी और केजी के बच्चों की देखभाल का जिम्मा सौंपा जाएगा। आया को दिए जाने वाले मानदेय और नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग प्रस्ताव बना रहा है। भर्ती में स्थानीय जरूरत मंद महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि जल्द ही भर्ती को लेकर फैसला ले लिया जाएगा।

हिमाचल के प्री प्राइमरी स्कूलों में 60 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों को बेसिक शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से आउटसोर्स आधार पर प्रशिक्षक नियुक्त किए जाने हैं। साथ ही शिक्षा विभाग ने अब बच्चों की देखभाल के लिए आया भर्ती करने का फैसला भी लिया है। भारत सरकार की ओर से अनिवार्य तौर पर आया की भर्ती को लेकर एक पत्र राज्य सरकार को भेजा गया है। संभावित है कि दो से तीन हजार रुपये का मानदेय आया को दिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर जो महिलाएंं जरूरतमंद होंगी, उन्हें भर्ती किया जाएगा। विधवा, एकल महिलाओं के लिए अलग से भर्ती कोटा तय हो सकता है। अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की योजना है।

अप्रैल के पहले हफ्ते में स्कूलों को मिलेंगे एक हजार नए शिक्षक
हिमाचल के स्कूलों को अप्रैल 2025 के पहले हफ्ते में करीब एक हजार नए शिक्षक मिलेंगे। लोकसेवा आयोग के माध्यम से प्रवक्ता स्कूल न्यू के कई विषयों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। बैचवाइज आधार पर जेबीटी भी नियुक्त किए जा रहे हैं। वहीं, कला शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी होने वाली है। इन शिक्षकों को नए सत्र के एक हफ्ते में नियुक्त कर दिया जाएगा। पीएम श्री स्कूलों में योग करवाने के लिए भी प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *