एचआरटीसी बस में सवार था चिट्टा तस्कर, हिमाचल ला रहा था; पुलिस ने दबोचा

Himachal Chitta smuggler was travelling in HRTC bus was bringing it to Himachal Bilaspur Police caught him

पुलिस की विशेष टीम ने एचआरटीसी बस में सवार चंडीगढ़ के युवक को 10.74 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चिट्टा लेकर हिमाचल आ रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गरामोड़ा में नाकाबंदी की थी। इसी बीच बस को रोका गया। इस दौरान बस में सवार एक युवक सामान छिपाने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने शक होने पर उसकी तलाशी ली तो 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान विवेक गोयल निवासी सेक्टर 28 चंडीगढ़ के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि स्वारघाट थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पंजाब का युवक चिट्टे का साथ गिरफ्तार
एसआईयू टीम चंबा ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर लखदाता मंदिर के पास युवक को 5.670 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। युवक की पहचान विशाल शर्मा (23) गांव उच्चा थड़ा डाकघर व तहसील धारकलां जिला पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई है। एसआईयू विंग ने युवक को सदर थाना चंबा पुलिस के हवाले किया। एसआईयू की टीम ने बुधवार सुबह के समय गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नशे से युद्ध लड़ेगा नेरवा व्यापार मंडल
व्यापार मंडल नेरवा की बैठक में नशे की प्रवृत्ति में चिंता जताई गई। व्यापारियों ने तय किया कि वे सभी इसके लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। व्यापार मंडल के प्रधान राजीव भीखटा ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे के दल-दल फंस रही है। इस पर लगाम लगाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास करना पड़ेगा। लोगों के सहयोग के बिना पुलिस और प्रशासन इस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगा सकता। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शीघ्र ही व्यापार मंडल द्वारा पूरे चौपाल उपमंडल के विभिन्न वर्गों की बैठक नेरवा में आयोजित की जाएगी। इसमें विचार-विमर्श के बाद सभी को साथ लेकर नशे के सौदागरों के विरुद्ध निर्णायक युद्ध लड़ा जाएगा।

बस सवार युवक-युवती से सात ग्राम चिट्टा बरामद
थाना क्षेत्र नादौन के तहत पुलिस ने एचआरटीसी बस में सफर 25 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय युवती से सात ग्राम चिट्टा पकड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नादौन पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब 2:30 बजे लुधियाना से हमीरपुर आ रही बस को मसेह खड्ड के पास रोका। पुलिस को देख दोनों हड़बड़ा गए। पुलिस ने हमीरपुर के गौड़ा निवासी 25 वर्षीय युवक आशीष गौतम व हमीरपुर निवासी 24 वर्षीय युवती से तलाशी के दौरान सात ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों आरोपियों के पिछले रिकाॅर्ड को खंगाला जा रहा है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऊना के युवक से 10 ग्राम चिट्टा बरामद
पुलिस थाना बड़सर के अंतर्गत एक व्यक्ति से पुलिस ने 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई नाकाबंदी और यातायात चेकिंग के दौरान की। ऊना से बड़सर गाड़ी में आ रहे चेतन शर्मा निवासी अमलैहड़, डाकघर सुनकाली, तहसील घनारी जिला ऊना से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी भगत सिंह ने कहा कि आरोपी को अदालत से पांच दिन की पुलिस रिमांड मिली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *