शिमला के निजी होटल में भड़की आ# ग, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौ# त, दो झु# लसे

Fire broke out in a private hotel in Shimla, a tourist from Maharashtra died, two got injured

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल  में शुक्रवार देर रात आग भड़क गई। इस घटना में महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी झुलस गए। अग्निकांड में होटल के तीन कमरे जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रात करीब 11:30 बजे कच्चीघाटी स्थित रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट (बीएंडबी) होटल में कमरा नंबर 106 में आग लग गई। इस कमरे में महाराष्ट्र के तीन युवक ठहरे थे। जब तीनों कमरे में सो रहे थे तभी अचानक आग लग गई।

कमरे में धुआं भरने और आग की लपटें उठने पर अफरा-तफरी मच गई। दो युवक किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे लेकिन एक आग की चपेट में आ गया और अंदर ही फंस गया। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। इससे उसकी माैत हो गई। मृतक की पहचान रितेश पुडाले (24) निवासी कोरेगांव, जिला सांगली, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। महाराष्ट्र के ही आशीष और अवधूत पाटिल को उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) अस्पताल शिमला में भर्ती कराया गया है। शिमला पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को आईजीएमसी अस्पताल में कराया जाएगा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा। झुलसे हुए दोनों पर्यटकों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।  पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।  होटल में सुरक्षा मानकों और प्रभावी अग्निशमन प्रणाली को लेकर भी जांच की जा रही है। पुलिस होटल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *