दसवीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं चार से, पांगी-उदयपुर नहीं पहुंचे प्रश्नपत्र; मौसम बन रहा बाधा

HP Board Annual examinations of class 10th and 12th from 4th question papers did not reach Pangi Udaipur

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं चार मार्च से शुरू हो रही हैं। दसवीं की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हिंदी और 12वीं की अर्थशास्त्र के पेपर से होगी। उदयपुर और पांगी को छोड़कर अन्य सभी परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र बोर्ड ने पहुंचा दिए हैं। पांगी-उदयपुर में बारिश-बर्फबारी से सड़कें बंद होने के चलते प्रश्नपत्र नहीं पहुंचाए जा सके हैं। परीक्षाओं के प्रश्नपत्र कुल्लू पहुंचाए जा चुके हैं।

कुल्लू से आगे प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए सरकार से हेलिकाप्टर सुविधा मांगी है। अगर मौसम यूं ही खराब रहा तो हेलिकाप्टर के माध्यम से भी दोनों जगहों पर प्रश्नपत्र पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में शिक्षा बोर्ड को शुरुआती दिनों की परीक्षाएं स्थगित भी करनी पड़ सकती हैं। हिमाचल में 1,93,298 नियमित और एसओएस विद्यार्थी दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं देंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उदयपुर और पांगी में अभी तक बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र नहीं पहुंचे हैं। इन क्षेत्रों में प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार से हेलिकाप्टर सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है। सरकार ने मौसम साफ होने पर हेलिकाप्टर सुविधा देने की बात कही है। उम्मीद है मौसम साफ होगा और बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र संबंधित क्षेत्रों में पहुंच जाएंगे। अगर मौसम साफ नहीं होता है और प्रश्नपत्र नहीं पहुंच पाते हैं, तो 10वीं-12वीं कक्षा की शुरुआती दिनों की परीक्षाओं को स्थगित किया जा सकता है। अगर ये परीक्षाएं स्थगित होती हैं तो इनका आयोजन निर्धारित शेड्यूल के बाद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *