अनियंत्रित होने के बाद बीच सड़क पर पलट गई निजी बस, खाई में गिरने से बाल-बाल बची

 

A private bus overturned in the middle of the road Bhanjradu chamba after going out of control, narrowly escap

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। करीब आठ सवारियों को लेकर टाड़ा जा रही निजी बस भंजराड़ू बस स्टैंड के समीप सड़क के बीचोंबीच पलट गई। बस स्टैंड से चलने के बाद करीब 200 मीटर दूर बस पलट गई।

गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि भंजराड़ू बस स्टैंड से उतरते समय ब्रेक फेल होने की वजह से बस पलट गई। बस चालक ने मुस्तैदी  दिखाते हुए ऊपर पहाड़ी से बस को टकरा दिया। इसके बाद बस सड़क पर पलट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *