
एनआईटी हमीरपुर के दोहरी डिग्री (बीटेक-एमटेक) के छात्र अयान शर्मा की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। विद्यार्थी ने रविवार रात को अपनी मां को ईमेल के जरिये अपने लैपटॉप, मोबाइल और बैंक अकाउंट के पासवर्ड मेल कर दिए थे। वहीं अयान के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में खुलासा हुआ है कि प्लेसमेंट में बेहतर प्रदर्शन न होने से वह निराश चल रहा था। खास बात यह है कि इस बारे में उसने परिजनों से कोई जिक्र तक नहीं किया था। ऐसे में आहत अभिभावक भी बच्चे के इस कदम से हैरत में हैं।
उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अयान शर्मा का शव एनआईटी हमीरपुर के हिमगिरी हॉस्टल में सोमवार सुबह बरामद हुआ था। अयान का एक जुड़वा भाई भी है। अयान ने कभी अपने भाई को तनाव के बारे में कुछ नहीं बताया था। पुलिस को दिए बयान में अभिभावकों ने कहा कि बेटे से रविवार शाम को बात हुई थी, लेकिन कोई तनाव नहीं बताया था। हालांकि, कमरे से बरामद सुसाइड नोट कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।
पोस्टमार्टम के बाद शव मंगलवार दोपहर को परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में फोरेंसिक की रिपोर्ट बेहद अहम मानी जा रही है। मौके से प्राप्त साक्ष्यों की फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की जा रही है। इस लिखावट का अयान की लिखावट से मिलान किया जाएगा। वहीं एनआईटी प्रबंधन की मानें तो अयान पढ़ाई में अच्छा था। उसके परीक्षा परिणाम भी बेहद अच्छे थे। हालांकि, अब प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान उम्मीदों के अनुसार प्लेसमेंट न मिलने से आहत होने का पहलू सामने आ रहा है।
छात्र ने रविवार रात को अपने अभिभावकों को पासवर्ड व अन्य जानकारियां मेल की थीं। परिजनों ने सोमवार सुबह मेल देखी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है