हिमाचल के कई भागों में पांच दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, इस दिन से करवट बदलेगा माैसम

Himachal Weather: There is a possibility of rain and snowfall in many parts of Himachal for five days, the wea

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उधर, बर्फबारी के एक सप्ताह बाद भी कुल्लू व लाहाैल के कई इलाकों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। लाहौल-स्पीति में लोक निर्माण विभाग के अधीन अभी करीब 153 संपर्क सड़कें बंद हैं, 164 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। अटल टनल नॉर्थ और साउथ पोर्टल के साथ सिस्सू और गोंदला क्षेत्र में बर्फ की ऊंची दीवारें खड़ी होने से सड़क फिलहाल वनवे ही खोली गई है।  बीआरओ 94 आरसीसी ने कड़ी मेहनत के बाद तांदी-उदयपुर सड़क को भी ट्रैफिक के लिए खोल दिया है। 

इस दिन से बारिश-बर्फबारी की संभावना
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 7 और 8 मार्च को राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। 9 मार्च को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा सहित कांगड़ा और कुल्लू जिले के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 10 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 11 से 13 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। 

तापमान में बदलाव के आसार
वहीं बीते पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तथा कुछ स्थानों पर यह सामान्य रहा। विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 9 मार्च तक धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। उसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 8.5, सुंदरनगर 6.0, भुंतर 4.6, कल्पा -1.1, धर्मशाला 5.0, ऊना 5.0, नाहन 11.2, केलांग -7.5, पालमपुर 6.0, सोलन 4.0, मनाली 1.6, कांगड़ा 7.9, मंडी 7.6, बिलासपुर 6.2, चंबा 7.0, डलहाैजी 8.6, कुकुमसेरी -8.5, भरमाैर 5.0, सेऊबाग 4.0, बरठीं 5.7, धाैलाकुआं 8.4, पांवटा साहिब 9.0 व सराहन में 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *