31 मार्च तक दो वर्ष का अनुबंध पूरा करने वाले हजारों कर्मी होंगे नियमित, ऐसे होगा नियमितीकरण; जानें

Thousands of employees who have completed two years of contract by March 31 will be regularized, departments h

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में 31 मार्च 2025 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले हजारों कर्मी नियमित होने जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, जलशक्ति और लोकनिर्माण विभाग में नियमित होने वाले कर्मियों की संख्या सबसे अधिक है। कार्मिक विभाग के निर्देशों के बाद अनुबंध कर्मचारियों का श्रेणीवार ब्योरा जुटाने में सभी विभाग जुट गए हैं। प्रदेश में 31 मार्च तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जाता है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारी को उपलब्ध पद के आधार पर ही नियमित किया जाएगा।

नियमितीकरण के बाद प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में तबादला भी किया जा सकेगा। नियमित करने के लिए विभागीय स्तर पर एक कमेटी गठित होगी। इस कमेटी द्वारा नियमित करने से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेजों को जांचा जाएगा। नियमितीकरण की अधिसूचना जारी होने की तारीख से कर्मचारी को नियमित माना जाएगा। उधर, इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को पत्र जारी कर जिला उपनिदेशकों से श्रेणीवार दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले शिक्षकों और गैर शिक्षकों का रिकॉर्ड एकत्र करना शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से इस बाबत एक फारमेट भी भेजा गया है। 20 मार्च तक जानकारी शिक्षा निदेशालय में देने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार अन्य विभागों की ओर से भी रिकॉर्ड एकत्र करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *