हिमाचल में सर्वदलीय बैठक आज, भाजपा इस बार भी कर सकती किनारा; बजट सत्र के लिए नहीं खोले पत्ते

All party meeting in Himachal on Sunday BJP Congress himachal budget session 2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के लिए स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। भाजपा इस बार भी बैठक से किनारा कर सकती है। यह बैठक बाद दोपहर एक बजे शुरू होगी। विपक्ष के प्रतिनिधियों ने इसमें जाना है या नहीं, इस पर भाजपा विधायक दल रविवार सुबह फैसला लेगा। अभी विपक्ष ने इसके पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा विधायक दल पिछले विस सत्रों में भी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार कर चुका है।

इस बैठक के लिए संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सरकारी उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और भाजपा विधायक व मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष सुखराम चौधरी को बुलाया गया है पठानिया ने कहा कि वह सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों से अनुरोध करेंगे कि जनहित से जुड़े मुद्दों को ही सदन में उठाएं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की परंपराओं और गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से संबंधित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करें। सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें।

भाजपा विधायक दल आज, कांग्रेस कल बनाएगी रणनीति
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए भाजपा विधायक दल रविवार शाम शिमला के एक निजी होटल में रणनीति बनाएगा। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण में भाजपा स्वाभाविक रूप से शांत दिखेगी। दूसरे दिन मंगलवार को शोकोद्गार के बाद प्रश्नकाल और शून्यकाल के दौरान सदन में हंगामा कर सकती है। विपक्ष सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरेगा, इसी पर भाजपा विधायक दल में मंत्रणा होगी।

उधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले होगी। सोमवार दोपहर दो बजे से बजट सत्र शुरू होगा। ऐसे में सुबह के समय मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। कांग्रेस विधायकों को सरकार की योजनाओं को जोरदार तरीके से सदन में उठाने का पाठ पढ़ाया जाएगा। बैठक में केंद्र सरकार की अनदेखी को उठाने की बात कही जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *