
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को मौसम साफ रहेगा। दस मार्च से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 10 से 14 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
10 मार्च को चंबा, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति जिले में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित सभी जिलों में धूप खिली। ऊना में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कुल्लू, चंबा, किन्नौर व लाहौल-स्पीति जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई भागों में लगातार पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार रविवार को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
10 और 11 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 12 से 14 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। सोमवार से अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी व बारिश से अस्तव्यस्त जनजीवन को पटरी पर लाने का काम तेज हो गया है। शनिवार को 178 बंद सड़कों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू किया है।