काथला गांव के गौरव ठाकुर बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पैतृक गांव में भव्य स्वागत

Mandi News Gaurav Thakur of Kathla village becomes lieutenant in Indian Army grand welcome in native village

गोहर उपमंडल की चैलचौक पंचायत के काथला गांव के गौरव ठाकुर ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गौरव पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। परिजनों और ग्रामीणों ने फूलमालाओं और आतिशबाजी के साथ उनका अभिनंदन किया

गौरव ठाकुर की शिक्षा आर्मी स्कूल नाहन में प्रारंभिक स्तर पर हुई, जबकि दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई उन्होंने आर्मी स्कूल बेंगलुरु से पूरी की। इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पंजाब से संपन्न की। गौरव के पिता भवानी सिंह भी सेना की पैराशूट रेजिमेंट की पैरा एसएफ बटालियन में 20 वर्षों तक सेवा देकर सेवानिवृत्त हो चुके हैं और वर्तमान में पंजाब पुलिस में एएसआई (ASI) के पद पर कार्यरत हैं।

गौरव ने सेना में अधिकारी बनने का सपना सीडीएस परीक्षा पास करके साकार किया और 8 मार्च को अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पासआउट हुए। 11 मार्च को जब वह अपने गांव लौटे तो पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल था। गौरव के दादा अमर सिंह ठाकुर भी आईटीबीपी से इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हैं। गांव में बधाइयों का तांता लगा हुआ है और हर कोई गौरव की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। उनका यह सफर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *