हिमाचल प्रदेश के लाहौल में बर्फबारी, कुल्लू में हुई झमाझम बारिश; मौसम अपडेट बस एक क्लिक में

Himachal Weather Snowfall in Lahaul heavy rain in Kullu Weather update in just one click

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल में शनिवार रात बर्फबारी जबकि कुल्लू में झमाझम बारिश हुई है। स्पीति में दो फीट से अधिक बर्फ गिरी है। बर्फबारी के बाद मनाली से अटल टनल रोहतांग के बीच केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही भेजा रहा है।

हिमाचल में येलो अलर्ट के बीच पांच जिलों लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा, सिरमौर में पहाड़ों पर बर्फबारी और शिमला-कांगड़ा समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई। कई स्थानों पर शुक्रवार दोपहर बाद से शुरू हुआ बारिश-बर्फबारी का दौर शनिवार को भी जारी रहा। इससे प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है। शिमला में शाम को ओले भी गिरे।

जलोड़ी जोत पर बर्फबारी से एनएच 305 आनी-कुल्लू वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गया है। अटल टनल रोहतांग से आवाजाही हो रही है। कुल्लू, लाहौल चंबा, किन्नौर सहित जम्मू-कश्मीर में हिमखंड गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। सोमवार से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम बदला। रात भर बारिश जारी रही। शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। लाहौल-स्पीति में लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिले में 104 से अधिक सड़कें, 32 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। 

किन्नौर जिले के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात और निचले इलाके में बारिश का क्रम जारी है। छितुकल, रक्षम, नेसंग, हांगो, चुलिंग, रोपा, सुमरा, शलखर में 10 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। नाथपा में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर अपराह्न 4:30 बजे पहाड़ी से चट्टानें आ गिरीं, जिससे यातायात करीब आधा घंटा ठप रहा। सिरमौर जिला के चूड़धार में हिमपात व अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई। कांगड़ा में धौलाधार पर्वत की पहाड़ियां हिमपात से सफेद हो गई हैं। कुल्लू में भी ऊपरी क्षेत्रों और चंबा के पांगी में भी बर्फबारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *