
बाहरी राज्य से मनाली आ रहे दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मनाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मोटर वाहन अधिनियम के अलावा भिंडरावाले के प्रतिबंधित झंडे बाइक पर लगाने पर दो मामले दर्ज किए हैं। झंडे लगाने वालों की गिरफ्तारी होने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस मामले में युवाओं से पूछताछ कर रही है। मनाली पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों से आ रहे यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले बाइक चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 180 चालान किए गए हैं।
इनमें बिना हेलमेट, तेज रफ्तार आदि के चालान शामिल हैं। इसके साथ ही मनाली पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किए हैं। इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस संबंध में डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि इसके अलावा खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना मनाली में दो मामले दर्ज हुए है। दो बाइकों में लगे भिंडरा वाले के झंडे भी उतारे गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।