पंजाब के पर्यटक को महंगा पड़ा नशे में वाहन चलाना, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने काटा 27,500 का चालान

Himachal News Drunk Punjab tourist Himachal Pradesh Police issued a challan of Rs 27500

पर्यटन नगरी मनाली के सोलंगनाला में नशे में धुत होकर वाहन चलाना पंजाब के पर्यटक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नशे में वाहन चलाने पर कुल 27,500 का चालान कटा। हालांकि, पर्यटक ने एक अन्य वाहन को टक्कर मारकर नुकसान भी पहुंचाया था। लेकिन दोनों में समझौता होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम्य मनाली पुलिस थाना को कंट्रोल रुम कुल्लू से टेलिफोन द्वारा सूचना मिली कि सोलांग वैली में सड़क दुर्घटना हुई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसने जांच पर पाया कि पलचान स्कूल के पास पीबी -10-जेडबल्यू-8477 एक थार गाड़ी व एक अन्य डीएल 10-सीयू2847 गाड़ी के बीच टक्कर हो गई थी।

पंजाब नंबर की थार सोलंगनाला से मनाली तथा दिल्ली नंबर की जीप कंपास गाड़ी मनाली से सोलंगनाला की तरफ जा रही थी। थार गाड़ी सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण स्किड होकर जीप कंपास से टकरा गई जिस कारण दोनों वाहनों को नुकसान हुआ था, लेकिन मौके पर किसी को कोई चोट नहीं लगी। दोनों वाहन चालकों का आपसी सहमति से समझौता हो गया। लेकिन पीबी-10-जेडबल्यू-8477 नंबर की थार गाड़ी चालक सरनजोत सिंह निवासी लुधियाना पंजाब नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था। जिसका लापरवाही से वाहन चलाने और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने नशे में वाहन चलाने पर 25 हजार और लापरवाही से वाहन चलाने पर 2500 का चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *