पिन पर्वती नदी में डूबने से दो आईटीआई प्रशिक्षुओं की माैत, गोताखोरों ने निकाले शव

Two ITI trainees died due to drowning in Pin Parvati river, divers retrieved the bodies

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लारजी के पास पिन पार्वती नदी में डूबे दो आईटीआई छात्रों के शव शुक्रवार सुबह 7:00 बजे बरामद किए।  प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ और सुंदरनगर से आई गोताखोरों की टीम ने मात्र 10 मिनट में दोनों छात्रों के शवों को पार्वती नदी में बने तालाब से बाहर निकला। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान धर्मेंद्र (18) पुत्र गीतानंद निवासी मुराह बालाचौकी और घनश्याम सिंह (18) पुत्र दयाराम निवासी काहरा बालीचौकी के रूप में हुई है

जानकारी के अनुसार आईटीआई थलौट में अध्ययनरत दोनों छात्र गुरुवार को  लारजी में स्थित बिजली बोर्ड के में इंटर्नशिप के लिए आए थे। इसी दाैरान नहाने के लिए नदी में उतर गए। लेकिन नदी के एक कोने में पानी की अधिक गहराई होने से दोनों डूब गए। ग्राम पंचायत लारजी के प्रधान गुड्डू राम ठाकुर और अग्निशमन विभाग लारजी के प्रभारी शेर सिंह नेगी ने कहा कि गोताखोरों और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने पार्वती नदी में डूबे दोनों लापता छात्रों के शवों का बरामद किया है।   डीएसपी बंजार शेर सिंह ने कहा कि दोनों छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *