खरड़ में एचआरटीसी बस पर हुए हमले के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने की कार्रवाई

Himachal: Two accused arrested in the case of attack on HRTC bus in Kharar, Punjab Police took action

हिमाचल पथ परिवहन निगम की चंडीगढ़-हमीरपुर मार्ग पर चलने वाली बस में 18 मार्च को मोहाली जिले के खरड़ में हुई तोड़फोड़ के मामले में पंजाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई है।  पंजाब पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को ढूंढकर हिरासत में ले लिया है और उनके पास से कार भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार किए आरोपियों में गगनदीप सिहं पुत्र जसबीर सिंह, निवासी मुक्तसर साहिब व  हरदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह, निवासी भट्ठा साहिब (रोपड़) शामिल हैं। 

क्या है पूरा मामला
एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी के अनसार, चंडीगढ़-हमीरपुर मार्ग पर चलने वाली बस मंगलवार शाम 6:15 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। यात्रा के दौरान खरड़ के पास अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से बस पर हमला किया और विंडस्क्रीन तथा कई खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस अप्रत्याशित हमले से बस में सवार यात्री, चालक और परिचालक में दहशत का माहाैल रहा। हालांकि, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित हैं। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय शिमला के उच्च अधिकारियों ने पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था से मामले को सुलझाने के लिए वार्ता की

परिणाम स्वरूप हिमाचल पथ परिवहन निगम  की हमीरपुर यूनिट की बस पर पंजाब के मोहाली के पास खरड़ में हुई तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई । मामले की जांच एसएएस नगर पुलिस मोहाली की ओर से की जा रही है।  हमलावरों ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर कागज लगाकर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया, जिससे उनकी शिनाख्त करना कठिन हो गया। घटना के तुरंत बाद एक यात्री ने खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन में सचूना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाई करते हुए बस को मौके से हटवाया और जांच प्रारंभ की। अब इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब पुलिस ने दिया पूरी सुरक्षा का आश्वासन
इस घटना के संबंध में एचआरटीसी प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी सेदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, जिससे उनकी सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके । पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारियों ने हिमाचल से पंजाब जाने वाली बसों, लोगों व वाहनों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *