
में एक और अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर सोनू गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने गिरोह के नाै गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में आदिल राठौर निवासी बाहली तहसील रामपुर जिला शिमला, गगन निवासी मैन बाजार रामपुर, नवीन चौहान गांव कलमोग डाकघर देलठ तहसील ननखड़ी, राजन मेहता निवासी लैलन तहसील ननखड़ी जिला शिमला, मोहित अग्रवाल निवासी शीश महल रामपुर तहसील रामपुर जिला शिमला, उज्जवल पंडित निवासी वार्ड नंबर-3 मैन बाजार रामपुर, संजीव कुमार गांव लालसा डाकघर डंसा तहसील रामपुर, कुशल चौहान निवासी गांव कराली डाकघर डंसा तहसील रामपुर, राजकुमार निवासी गांव मतरेवड़ डाकघर नोगली तहसील रामपुर शामिल है। यह कार्रवाई उपमंडल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा की अगवाई में की गई है।
अभी तक की जांच में पुलिस ने आरोपियों की 9.22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर की है। जानकारी के अनुसार तीन मार्च को पुलिस ने सोहन लाल उर्फ सोनू निवासी गांव सलोहा डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मंडी और गीता श्रेष्ट निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मंडी के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। दोनों पति-पत्नी हैं। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपियों के मोबाइल और गहनों को जब्त किया है।
इसकी कीमत करीब 4,50,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त दोनों के बैंक खातों में जमा 4,72,537 रुपये को भी फ्रीज किया है। पुलिस ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की गहनता से जांच की। इसमें सामने आया की दोनों के बैंक खातों से करीब 88 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है। पुलिस ने अभी तक की जांच में दोनों आरोपियों की कुल 9,22,537 रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। जांच में सामने आया है की दोनों आरोपियों के साथ चिट्टा की खरीद फरोख्त में 60 से 70 लोग शामिल हैं। इन सभी गुर्गों की पहचान करके सूची तैयार कर ली गई है।