अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, मां-बेटी समेत चार की मौ#त

Shimla Road Accident:  Car lost control and fell into a ditch, four people including mother and daughter died

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शोघी-आंनदपुर-मैहली बाईपास पर मंगलवार रात सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार शोघी की तरफ से मैहली आ रहे थे। इसी दौरान शील गांव के पास पुल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 फीट की गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, प्रगति (15) पुत्री भगवान दास, मुकुल (10) पुत्र हेतराम निवासी जानकी निवास नवबहार और जय सिंह नेगी (40) पुत्र पद्मदेव नेगी निवासी अंबिका कॉटेज ओमकार लॉज संजौली के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, हादसा मंगलवार रात करीब 8 बजे हुआ। शोघी से मैहली की ओर आ रही कार शीलगांव के पास पुल के समीप मोड़ से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी।

अंधेरा होने के कारण ढांक से खाई में उतरा बचाव दल
पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण ढांक से खाई में उतरने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए एसडीआरएफ और अग्निशमन के कर्मचारियों को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। जब तक बचाव दल गहरे खाई में पहुंचा, तब तक चारों दम तोड़ चुके थे।

अंधेरे में दल ने मुश्किल से शवों को गहरी खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया और देर रात पोस्टमार्टम के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। हादसा कैसे हुआ, अभी इसके बारे में फिलहाल कोई पता नहीं चला है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *