चिट्टा सप्लाई के लिए तस्कर ने 2,000 दिहाड़ी पर रखे थे युवक, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

The smuggler hired young men for Rs 2,000 per day to supply chitta, big revelation in police interrogation

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के कोट कस्बे में चिट्टा तस्कर के घर से बरामद अमेरिकन मेड पिस्टल मामले में आरोपी अशोक कुमार से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से चिट्टा बेच रहा था। सूत्रों के मुताबिक वह प्रतिदिन करीब 10 ग्राम चिट्टा बेचता था और उसकी कमाई 30 से 50 हजार रुपये तक होती थी। उसने कई युवाओं को भी अपने साथ जोड़ा था और उन्हें चिट्टा सप्लाई करने के बदले रोजाना 1,000 से 2,000 रुपये दिहाड़ी देता था। आरोपी इलाके में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पिस्टल से हवाई फायरिंग भी करता था। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

दरअसल 22 मार्च को भराड़ी पुलिस कोट कस्बे में चिट्टा तस्कर अशोक कुमार के घर पहुंची थी। तलाशी के दौरान वहां से अमेरिकन मेड पिस्टल बरामद की गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान उससे कई अहम जानकारियां पुलिस को मिलीं। पुलिस ने मामले में जुड़े अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए उसे अदालत से पांच दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या इलाके के अन्य चिट्टा तस्करों के पास भी अवैध हथियार हैं। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल, आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया जाएगा, जिससे अशोक ने यह पिस्टल खरीदी थी।

धर्मपुर के बठोल गांव में 11 ग्राम चिट्टे के साथ दो भाई गिरफ्तार
पुलिस ने धर्मपुर के बठोल गांव में एक घर से 11 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक पहले भी चिट्टे के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, जिसके खिलाफ धर्मपुर में मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार धर्मपुर थाना की टीम एनएच पर गश्त पर थी। इस बीच सूचना मिली कि गौरव व उसका भाई चेतन अपने घर में चिट्टा बेचने का धंधा करते है। दोनों ने घर के नीचे निर्माणाधीन भवन में चिट्टा रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत निर्माणाधीन मकान में दबिश देकर गौरव और चेतन निवासी गांव बठोल को 11 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक गौरव के खिलाफ पुलिस थाना धर्मपुर में पहले भी चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *