
आईएएस अधिकारी एवं सचिव सहकारिता सी पालरासू ने एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में एक व्यक्ति पर उनके ऑफिस में आकर दुर्व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अपनी शिकायत में आईएएस अधिकारी ने बताया कि बीते 27 मार्च को राज्य सहकारी बैंक के डायरेक्टर पवन चौहान दोपहर 12:45 बजे उनसे मिलने आए थे। इस दौरान उनके साथ तीन और लोग मौजूद थे। उन्होंने चारों को अपने कैबिन में बुलाया। इस दौरान पवन चौहान ने को ऑपरेटिव बैंक में फंड के करोड़ों के दुरुपयोग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसे लेकर जब दोनों में बात हो रही थी तो बीच में बैठे एक टोपी पहने व्यक्ति ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उसने बैंक और प्रबंध निदेशक पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।
सी पालरासू ने शिकायत में आरोप लगाया कि व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत के साथ ही सी पालरासू ने पुलिस को एक फोटो दी है। जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।