शिमला सहित प्रदेशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पढ़ी नमाज, अमन और चैन की मांगी दुआ

People of Muslim community in Shimla city performed Eid namaj and prayed for peace

आज ईद का त्योहार पूरे भारत में मनाया जा रहा है। शिमला सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को ईद मनाई जा रही है। शिमला की अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। सुबह ईदगाह, जामा मस्जिद संजौली और जामा मस्जिद बालूगंज में ईद की नमाज पढ़ी गई। इसके अलावा जामा मस्जिद मिडल बाजार में नमाज पढ़ी गई।

चंबा के चौगान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पढ़ी नमाज 
चंबा जिले में आपसी भाईचारे का प्रतीक ईद उल फितर को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर चंबा के चौगान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाएं दीं।  नमाज अदा करने से पूर्व जामा मस्जिद चंबा के मौलवी मौलाना यासीन ने उपस्थित जमात को ईद उल फितर के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने भी भाग लिया व  आकर्षक पोशाकों में सुसज्जित होकर नमाज अदा करने पहुंचे। इसके अलावा जिला के तेलका, किहार, संघणी, सुरंगाणी समेत आस-पास के क्षेत्रों में मस्जिदों में ईद उल फितर की नजाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *