रेणुका बांध निर्माण की तीन सुरंगों के डिजाइन फाइनल, सीडब्ल्यूसी की स्वीकृति, जल्द होंगे टेंडर

Himachal Design of three tunnels for construction of Renuka dam finalized tenders will be issued soon

राष्ट्रीय महत्व की बहुआयामी रेणुका बांध परियोजना के निर्माण को लेकर तीन सुरंगों (डायवर्जन टनल) के डिजाइन फाइनल हो गए हैं। केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने डिजाइन को अंतिम रूप देकर इसे स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द सुरंगों के निर्माण के टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।

दरअसल, सीडब्ल्यूसी को रेणुका बांध का चीफ कंसल्टेंट (मुख्य परामर्शदाता) नियुक्त किया गया है। इनके निर्देशों पर परियोजना का निर्माण किया जाना है। परियोजना के निर्माण से पूर्व करीब डेढ़-डेढ़ किलोमीटर (1,500 मीटर) की तीन डायवर्जन टननों का निर्माण प्रस्तावित है। इसको लेकर सीडब्ल्यूसी सहित करीब आधा दर्जन संस्थाओं के विशेषज्ञों की टीम 23 जनवरी को ददाहू में रेणुका बांध स्थल का दौरा कर चुकी है।

इस दौरान पहाड़, मिट्टी व पत्थर जांचने के साथ ही सुरंगों के निर्माण की संभावनाओं का आकलन किया गया था। विशेषज्ञों ने डिजाइन को अंतिम रूप देकर टेंडर आमंत्रित करने के लिए हरी झंडी प्रदान कर दी है। इस डिजाइन (नक्शों) के आधार पर ही एस्टीमेट (अनुमानित लागत) तैयार करके टेंडर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। मई माह के अंतिम सप्ताह तक टेंडर लगाए जा सकते हैं।

पॉवर कारपोरेशन के निदेशक एसके चौधरी ने बताया कि सीडब्ल्यूसी ने रेणुका बांध से संबंधित तीनों सुरंगों के निर्माण का डिजाइन फाइनल करके भेज दिया है। डिजाइन को रिव्यू किया जा रहा है, जिससे टेंडर के दौरान कोई खामी आड़े न आए। इसका आकलन भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *