पंजाब के 20 रूट बहाल करने पर इस दिन होगा फैसला, तोड़फोड़ के बाद बंद हैं बस सेवाएं

The decision on restoring 20 routes of Punjab will be taken on this day, bus services are closed after vandali

पंजाब में रात्रि ठहराव वाले 20 रूट बहाल करने को लेकर जल्द फैसला होगा।  निगम प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में 11 अप्रैल को होने वाली समीक्षा बैठक में मौजूदा परिस्थितियों पर विचार-विमर्श कर बस सेवा शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा। 21 मार्च की रात अमृतसर में रात्रि ठहराव के लिए खड़ी बसों से तोड़फोड़ की गई थी और स्प्रे पेंट से खालिस्तान लिखा गया था। इसके बाद निगम ने पंजाब में रात्रि ठहराव वाले सभी 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी थी।

पंजाब से होते हुए एचआरटीसी की करीब 200 बसें रोजाना संचालित होती हैं, अमृतसर की घटना के बाद पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोड़ फोड़ की कोई घटना नहीं हुई है। निगम प्रबंधन ने बसों और चालक-परिचालकों की सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद बसों का संचालन शुरू करने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *