
सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत सुक्खू सरकार को लगातार घेर रही हैं। मंगलवार को बल्ह हलके के नेरचौक में जनसभा में कंगना ने सुक्खू सरकार को भेड़िये की संज्ञा दे डाली। कहा कि उनके मनाली के घर का एक लाख रुपये बिजली बिल आया है, जहां वह रहती भी नहीं हैं। कहा कि इन भेड़ियों के चंगुल से हिमाचल को बचाना है। वह इन दिनों मंडी जिले के विभिन्न हलकों में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभाएं कर रही हैं।
कंगना ने कहा कि सुक्खू सरकार ने हिमाचल की दुर्दशा कर दी है। हालात ऐसे हैं कि यहां समोसों की जांच हो रही है। हमें प्रदेश को उन्नति के रास्ते पर ले जाना है। कंगना ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भी खूब तंज कसे। कंगना ने कहा कि वह कोई मिस्टर इंडिया नहीं हैं, जो कहीं गायब हो गई है। पिछले छह महीने से संसद में डटी हुई हैं और विक्रमादित्य सिंह रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेरे बारे में पूछते रहते हैं कि कंगना कहां गईं।
कंगना ने एक बार फिर विक्रमादित्य को चुनाव में मिली हार के सदमे से बाहर निकलने की नसीहत दी। कंगना ने कहा कि बल्ह में हवाई अड्डा बने, इसके लिए उन्होंने केंद्र में पैरवी की है। भाजपा के नेता काम करने का जिगर रखते हैं। इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल, जिला मंडी भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, पूर्व मिल्कफेड के अध्यक्ष मोहन लाल जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।