वीकेंड पर 60 से 70 फीसदी होटल पैक, रिकॉर्ड सैलानी आने की उम्मीद; जानें

Himachal Summer Tourist Season 60 to 70 percent hotels packed on weekends record number of tourists expected

सोमवार से शुरू हो रहे समर टूरिस्ट सीजन के दौरान रिकाॅर्ड सैलानियों के हिमाचल पहुंचने की उम्मीद है। टूरिस्ट सीजन के लिए पर्यटन कारोबारियों ने तैयारियां पूरी कर दी हैं। मैदानी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी हिमाचल का रुख करने की तैयारी कर रहे हैं। सीजन की औपचारिक शुरूआत से पहले ही पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। इस वीकेंड पर भी प्रदेश के पर्यटन स्थल सैलानियों से सराबोर रहने की उम्मीद है। इसके लिए 60 से 70 फीसदी तक होटल पैक हो गए हैं।

मनाली के नार्थ पोर्टल और शिमला के नारकंडा में बर्फ सैलानियों को गर्मी में भी ठंड का अहसास करवाएगी। लाहौल-स्पीति में हुई ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बन गया है। पर्यटन सीजन के लिए होटल संचालकों, पर्यटन विकास निगम, ट्रैवल एजेंटों सहित पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने तैयारियां पूरी कर दी है। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का कहना है कि समर सीजन के दौरान इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है। बड़ी संख्या में इंक्वायरी आनी शुरू हो गई है। हिमाचल का मौसम सैलानियों को आकर्षित कर रहा है। ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि सीजन के लिए टैक्सियों की डिमांड आनी शुरू हो गई है। समर सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। मनाली के द तारागढ़ पैलेस होटल के संचालक सन्नी शर्मा का कहना है कि समर सीजन के लिए एडवांस बुकिंग आनी शुरू हो गई है। लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी के बाद इसी वीकेंड से टूरिस्टों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

समर टूरिस्ट सीजन में रिकार्ड कारोबार की उम्मीद
इस साल समर टूरिस्ट सीजन में रिकार्ड कारोबार की उम्मीद है। नारकंडा और नार्थ पोर्टल पर बर्फ मौजूद है। गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानियों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है। मई और जून माह में रिकार्ड सैलानी हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर पहुंचेंगे। पर्यटन कारोबारी सैलानियों के इस्तकबाल के लिए पूरी तरह तैयार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *