
आनी कस्बे में एक लड़की के कमरे में घुसकर एक युवक ने उससे मारपीट की। लड़की ने जब शोरूम में साथ काम करने वाले युवक को बुलाया, तो आरोपी ने उसकी भी लाठी से पिटाई कर डाली।
पुलिस के अनुसार, लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह कंपनी के शोरूम में बतौर मैनेजर कार्यरत है। वह एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वीरवार को वह अपने किराये के कमरे में सो रही थी, तो उस लड़के ने दरवाजा खटखटाया। जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो वह जाली और शीशा तोड़कर कमरे में आ गया और उसने उसे थप्पड़ मारे।
लड़की ने अपने पिता और शोरूम में साथ काम करने वाले युवक को बुलाया, तो वह वहां से चला गया, लेकिन वह दोबारा तीन-चार लोगों के साथ वहां आया और उन्होंने युवक की लाठी से पिटाई की। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।