मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- हिमाचल में बदलेगा स्कूली पाठ्यक्रम, सामान्य ज्ञान विषय होगा शुरू

Himachal CM Sukhu said School curriculum will change in Himachal general knowledge subject will be started

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के स्कूलों का पाठ्यक्रम बदला जाएगा। अब सामान्य ज्ञान विषय शुरू किया जाएगा। प्रदेश में ऐसी शिक्षा नीति बनाई जाएगी, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासनिक बदलाव की प्रक्रिया के साथ-साथ गुणात्मक शिक्षा के लिए पहल और तबादला प्रक्रिया में सकारात्मक बदलाव किए जा रहे हैं। 

सीएम ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सबसे योग्य शिक्षक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके बावजूद विद्यार्थियों के दाखिलों में कमी क्यों आ रही है, इसका अध्ययन किया जाएगा। ये बातें मुख्यमंत्री ने रविवार को हिमाचल के 70 शिक्षकों को शैक्षणिक यात्रा पर सिंगापुर रवाना करने के दौरान कहीं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त और नवाचारी बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिनमें शिक्षकों को वैश्विक अनुभव दिलाने की पहल अग्रणी है। 

उन्होंने कहा कि भ्रमण से ज्ञान और अनुभव बढ़ता है। शिक्षकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए सरकार ने सिंगापुर की प्रतिष्ठित प्रिंसिपल्स अकादमी के साथ ऐतिहासिक करार किया है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सकारात्मक बदलाव ला रही है। हमारा प्रयास है कि 2032 तक हिमाचल को देशभर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जाए।

व्यवस्था परिवर्तन के सामने आ रहे सकारात्मक परिणाम
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि गत दो वर्षों में सरकार की ओर से शुरू की गई व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। असर यानी एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट में जनवरी 2025 में हिमाचल के बच्चों के पढ़ने का स्तर पूरे देश में सबसे बेहतर आंका गया है। इस रिपोर्ट के अधिकांश मापदंडों में हिमाचल स्कूली शिक्षा में देशभर में श्रेष्ठ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *