
हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में वीरवार को फिर से 244 शराब ठेकों की नीलामी होगी। राज्य सरकार के निगमों और बोर्डों को काम देने से पहले शराब कारोबारियों को एक और मौका दिया जा रहा है। वीरवार को शिमला, कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू और मंडी जिला में शराब ठेकों की नीलामी होगी। सरकार ने फैसला लिया है कि शराब ठेकों के आवंटन में बेस प्राइस कम नहीं किया जाएगा। प्रदेश में हैं कुल 2400 शराब ठेके हैं। इनमें से 244 शराब अभी नहीं बिके हैं।
वीरवार को होने वाली नीलामी के बाद भी जो शराब ठेके नहीं बिकेंगे। उन्हें निगम और बोर्डों के माध्यम से चलाया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में सरकार नगर निकायों को शराब ठेके देगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में हिमफेड, एचपीएसआईडीसी, एचपी जीआईसी, सिविल सप्लाई और वन निगम के माध्यम से शराब की बिक्री की जाएगी। वीरवार शाम को कौन से ठेके सरकार स्वयं चलाएगी। इसका फैसला हो जाएगा। कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई शराब कारोबारियों ने एक बार और नीलामी करने का आग्रह किया है। इसके चलते सरकार ने वीरवार को सुबह 11 बजे से पांच जिलों में शराब ठेकों का आवंटन करने के लिए दोबारा से नीलामी करने का शेड्यूल जारी किया है।
उधर, कर एवं आबकारी विभाग के आग्रह पर निगम और बोर्डों ने भी शराब ठेकों को चलाने के लिए अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। निगम और बोर्ड कहां-कहां पर ठेका खोलेंगे। कौन से कर्मी यहां नियुक्त होंगे। प्रतिमाह शराब का कितना कोटा लिया जाएगा। इस बाबत विस्तृत प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं। वीरवार शाम को यह तय हो जाएगा कि कुल 244 ठेकों में से कितने कारोबारी चलाएंगे और कितने निगम और बोर्डों के माध्यम से चलेंगे।