शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार 60 मीटर गहरे नाले में गिरी, एक की मौ#त; सात घा.यल

Spread the love
Car of a family returning from a wedding ceremony falls into a 60 meter deep drain, one dead; seven injured

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार 60 मीटर गहरे नाले में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हैं। हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर देर रात पुखरी के समीप हुआ। हादसे में  गुरध्यान(80) पुत्र माधो राम निवासी गुमरियाडू डाकघर कंदला की माैत हो गई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *