सावन बरवाल ने स्वर्ण पदक जीतकर एशियन चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

Sawan Barwal qualified for the Asian Championship by winning the gold medal

केरल के कोच्चि शहर में शुरू हुई 38वीं राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन प्रतियोगिता 2025 की शुरुआती 10 हजार मीटर प्रथम प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चौतड़ा ब्लाॅक के रड्डा भंखेड गांव के धावक सावन बरवाल ने स्वर्ण पदक जीत कर एशियन चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाई करके अपना स्थान पक्का किया है। एशियन चैंपियनसिप 2025 साउथ कोरिया में जून में आयोजित होने जा रही है। सावन बरवाल ने 28 मिनट 57 सेकंड का समय निकाल कर अपनी जगह पक्की की। हाल ही में सावन बरवाल ने राष्ट्रीय खेलों में दो नए राष्ट्रीय रिकाॅर्ड दस हजार और पांच हजार दाैड़ में देहरादून में बनाए थे। प्रशिक्षक गोपाल बरवाल ने कहा कि सावन 2026 एशियन गेम्स में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतेगा, यह एक वर्ल्ड क्लास धावक है।

जून में अयोजित होने जा रही एशियन चैंपियनशिप में सावन को जापान, चीन के धावकों को पछाड़कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना होगा। प्रशिक्षक गोपाल का कहना है कि सावन  एशियन चैंपियनशिप 2025 के बाद खेलो इंडिया केंद्र बिलासपुर में प्रशिक्षक गोपाल बरवाल की ओर से तैयार की जा रही नर्सरी मे धावकों के प्रेरणा स्रोत बनेंगे, जिसमें सावन बरवाल का बिलासपुर के लूहणू स्टेडियम व उसके बाद जोगिंद्रनगर में भव्य स्वागत किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *