चौपाल-शिमला मार्ग पर लंकडवीर मंदिर के पास खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र की मौ#त, तीन लोग घा#यल

Himachal News Car falls into a ditch on Chaupal-Shimla road father and son killed three injured

उपमंडल चौपाल के चौपाल-शिमला मार्ग पर लंकडवीर मंदिर के पास एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत और महिला समेत तीन घायल हुए हैं। मृतकों में पिता व पुत्र शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, कार में पांच लोग चौपाल से पुलबाहल जा रहे थे। लंकडवीर मंदिर के पास सड़क किनारे गड्ढे से कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों की पहचान शिमला जिले की चौपाल तहसील के पुलबाहल के शिहली गांव निवासी 55 वर्षीय राम लाल पुत्र संत राम, इनके पुत्र 28 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। हादसे में मृतक रामलाल की पत्नी सुमन समेत थाना धार गांव निवासी राजेश शर्मा पुत्र रति राम, सिरमौर जिला की राजगढ़ तहसील के धनश्र गांव निवासी पंकज शर्मा पुत्र जय प्रकाश घायल हुए हैं।

स्थानीय लोगों और पुलिस के मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार चौपाल रेखा शर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों को 25 हजार और घायल सुमन समेत अन्य घायलों को सात सात हजार रुपये बतौर फौरी राहत दे दी गई है। एसडीपीओ चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *