
नशे के खिलाफ सोलन पुलिस अब तक 15 तस्करों की पांच करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। इसके अलावा पुलिस ने नशे सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 133 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 127 चिट्टे के बड़े सप्लायर हैं। इन्हें पुलिस ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया है। इसमें 9 नाइजीरियन भी हैं। इनको दिल्ली से गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस ने ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत जुलाई 2023 से लेकर अभी तक 21 मामलों में 18,636 नशीली दवाइयां बरामद कीं।
ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट में कार्रवाई
इसमें 49 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा एक आरोपी को तीन माह की जेल हुई है। यह आरोपी चिट्टे के मामले में बार-बार पकड़ा जा रहा था। इसके तहत इसकी रिपोर्ट पुलिस ने प्रदेश सरकार को भी सौंपी थी। उसके आधार पर आरोपी को तीन माह की जेल मिली है। आरोपी सोलन में कुख्यात नशा तस्करों में से एक है। उस पर बार-बार मुकद्दमे दर्ज होने पर भी जमानत पर बाहर आकर नशा तस्करी में संलिप्त हो रहा था। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि चिट्टे में पुलिस ने अब तक 15 नशा तस्करों की पांच करोड़ की संपत्ति जब्त की है। साथ ही एक आदतन आरोपी पर पहली बार प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत कार्रवाई की है। आरोपी हितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू निवासी गांव क्यार डाकघर सुझैला तहसील अर्की को तीन माह के लिए जेल भेज दिया है।