धर्मशाला में आईपीएल मैचों के दौरान सख्त निगरानी, 30 से अधिक वस्तुएं रहेंगी प्रतिबंधित

Spread the love
IPL 2025 Strict monitoring during IPL matches in Dharamsala more than 30 items will be banned

आईपीएल के तीन मैचों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 4, 8 और 11 मई को होने वाले मैचों के दौरान दर्शकों को कड़े नियमों का पालन करना होगा। पुलिस प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्टेडियम में प्रवेश के समय 30 से अधिक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। कौन-कौन सी वस्तुएं स्टेडियम में नहीं ले जा सकते हैं, इसके बारे में टिकट पर ही दर्शकों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से स्टेडियम के अंदर कुछ चीजें ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ दर्शक स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

ये वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे स्टेडियम
पेन-पेंसिल, सीटी, सिक्के, हेलमेट, कैमरा, बोतल, कैनस, खाने-पीने की वस्तुएं, बैनर, पोस्टर, सेल्फी स्टिक, ड्रोन, लैपटॉप, पावर बैंक, तंबाकू उत्पाद, लाइटर, माचिस, लकड़ी की छड़ी और स्पोर्ट्स बॉल आदि वस्तुएं स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगी। स्टेडियम में खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, इसलिए बाहर से कुछ लाना मना है। धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पहले भी कई बार दर्शकों के चांदी या लोहे के कड़े चैकिंग के दौरान निकलवा लिए गए हैं, जो बाद में खो गए। ऐसे में दर्शकों को सलाह दी गई है कि वे इस बार सावधानी बरतें।

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत धर्मशाला पहुंचे
दिल्ली के साथ चार मई को होने वाले मुकाबले के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गए। दोपहर करीब पौने तीन बजे वे स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ गगल एयरपोर्ट पर उतरे और सुरक्षा दस्ते की निगरानी में सीधे होटल रेडिसन ब्लू रवाना हो गए। जबकि लखनऊ टीम के कोच जस्टिन लैंगर, डेविड मिलर और मिचेल मार्श सोमवार शाम को यहां पहुंच गए थे। बाकी खिलाड़ी एक दो दिन में यहां पहुंचेंगे। बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार, लखनऊ और पंजाब दोनों टीमें 2 मई को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। इस दौरान खिलाड़ी पिच और आउटफील्ड का निरीक्षण भी करेंगे। एचपीसीए के मुताबिक, लखनऊ के अन्य खिलाड़ी 1 मई को धर्मशाला पहुंचेंगे, जबकि पंजाब किंग्स की टीम 30 अप्रैल को अपना मुकाबला खत्म कर 1 मई को यहां पहुंचेगी।

लय में टीम, हार का क्रम तोड़ने धर्मशाला के मैदान में उतरेंगे किंग्स
आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला में अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। धर्मशाला में अब तक पंजाब ने आईपीएल के 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 5 में जीत मिली जबकि 8 में हार झेलनी पड़ी है।

पंजाब ने आखिरी बार 18 मई 2013 को इस मैदान पर मुंबई इंडियंस को 50 रनों से हराया था। इसके बाद धर्मशाला में पंजाब की जीत का ग्राफ लगातार गिरा। 2013 के बाद लंबे समय तक यहां कोई आईपीएल मैच नहीं हुआ। हालांकि, 2023 और 2024 में यहां चार मैच खेले गए, लेकिन पंजाब इन सभी मुकाबलों में हार गई।

अब एक बार फिर टीम धर्मशाला में वापसी कर रही है और इस बार प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद की जा रही है। मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स अच्छी लय में है। अब तक खेले गए 9 मैचों में टीम ने 5 में जीत दर्ज कर 11 अंक जुटाए हैं और प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है। पंजाब को आगामी पांच मैचों में से तीन मुकाबले धर्मशाला में खेलने हैं, जहां उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली और मुंबई इंडियंस से होगा। लखनऊ से धर्मशाला में यह पहली भिड़ंत होगी।

दिल्ली के खिलाफ पंजाब ने यहां चार मैचों में दो में जीत और दो में हार का सामना किया है, जबकि मुंबई के खिलाफ एकमात्र मैच पंजाब के पक्ष में रहा। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स इस बार धर्मशाला में जीत की तलाश में उतरेगी, जहां टीम के लिए घरेलू मैदान का दबाव और ऐतिहासिक आंकड़े दोनों ही बड़ी चुनौती हैं। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि इस बार खिलाड़ी इन बाधाओं को पार करते हुए नया इतिहास रचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *