मक्की के बीज की सब्सिडी घटी, रेट 5 रुपये बढ़ाया, कृषि विभाग के पास 280 क्विंटल मक्की का बीज पहुंचा

Spread the love
Himachal Maize seed subsidy reduced rate increased by five rupees

किसानों को इस साल मक्की का बीज महंगा मिलेगा। इस बार सरकार ने किसानों को दोहरा झटका दिया है। एक तरफ जहां सब्सिडी को 30 प्रतिशत से घटाकर 20 फीसदी कर दिया है, वहीं मक्की का रेट भी पांच रुपये महंगा कर दिया है। किसानों को मक्की का हाईब्रिड सिंगल क्रॉस वेरायटी का बीज 80 रुपये प्रति किलो खरीदना होगा। पिछले साल 65 रुपये किलो 30 प्रतिशत सब्सिडी के साथ दिया गया था। विभाग के पास सात किस्मों का बीज आया है और इसकी दो अलग-अलग वेरायटी है। इसमें हाईब्रिड डबल क्रॉस का बीज 104 रुपये प्रति किलो बिकेगा, जबकि इसका रेट 124 रुपये है। पिछले वर्ष इसकी कीमत 90 रुपये के आसपास थी।

जिला कुल्लू में करीब 9,000 हेक्टेयर जमीन पर मक्की की खेती की जाती है। किसानों ने मक्की की खरीद शुरू कर निचले क्षेत्रों में बिजाई शुरू कर दी है। किसान लीला प्रसाद, ओम प्रकाश, मनोहर लाल, बेली राम और प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार एक तरफ सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कर रही है मगर साल दर साल बीज के रेट बढ़ रहे हैं और सब्सिडी को भी कम किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना कि मक्की की कंचन किस्म का बीज भी जल्द पहुंचेगा। जो बीज विभाग के पास पहुंचा है उसे विक्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों को वितरित किया जा रहा है।

मक्की की बिजाई का समय आ गया है। किसानों के लिए हाईब्रिड किस्म का 280 क्विंटल बीज पहुंच गया है। इसमें हाईब्रिड सिंगल क्रॉस 80 और डबल क्रॉस बीज 104 रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है। यह रेट 20 फीसदी सब्सिडी के साथ दिया जा रहा है-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *